scorecardresearch
(Go: >> BACK << -|- >> HOME <<)

 
Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

SSC CGL 2024 Notification

सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, आवेदन, परीक्षा, पद, योग्यता... जानें डिटेल्स

25 जून 2024

SSC CGL Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट एग्जाम (SSC CGL) 2024 ग्रुप C व B पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एसएससी सीजीएल जॉब के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है.

NEET PG Exam Cancelled

NEET PG कैंसिल होने पर लेडी डॉक्टर्स ने साझा किया वीडियो, लोगों ने ये कहा

25 जून 2024

नीट पीजी कैंसिल होने पर एक एस्पिरेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की ने देश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए हैं और कहा कि अगर आपने नीट यूजी एग्जाम की वजह से पीजी कैंसिल किया है तो यह आपको एडमिट कार्ड बांटते समय क्यों याद नहीं आया.

IIMC में सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन 7 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन का तरीका

25 जून 2024

IIMC Jobs 2024: आईआईएमसी में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रियाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट https://www.iimc.gov.in पर जाकर वैकेंसी सेक्शन को देख सकते हैं.

NEET Paper Leak

NEET ही नहीं, पेपर लीक माफियाओं के शि‍कंजे में हर प्रतियोगी परीक्षा? ऐसे रचते हैं खेल

25 जून 2024

देश में किसी भी बड़ी परीक्षा का नोटिफिकेशन निकलते ही, पेपर लीक माफियाओं का गिरोह एक्टिव हो जाता है. पहले परीक्षा कराने वाली कंपनी का पता, फिर सेंटर का और फिर प्रिंटिंग प्रेस का पता लगाकर पेपर के साथ खेल कर दिया जाता है.

सिर्फ NEET नहीं, सभी पेपर हो रहे लीक! देखें आजतक का स्टिंग

25 जून 2024

NEET Paper Leak Sting Operation: नीट पेपर लीक मामले ने इस वक्त देश में सभी को हिला कर रख दिया है. इस बीच आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में एक-एक सच कैमरे में कैद हुआ है. जिसमें पेपर लीक पर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. देखें 'ऑपरेशन NEET'.

NEET paper leak case

NEET विवाद: छात्र बने थे सॉल्वर्स, संजीव मुखिया के भांजे रॉकी ने किया था जुगाड़

25 जून 2024

ईओयू की जांच में पहली बार पेपर लीक माफिया साइबर अपराधियों का गठजोड़ सामने आया है. पीपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरोह के तार साइबर अपराधियों से जुड़े हैं. साइबर अपराधियों ने संजीव मुखिया गिरोह के लोगों को सिम कार्ड और शेल्टर मुहैया कराया था. इसके बाद पेपर लीक माफिया ने फर्जी तरीके से लिए गए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था.

स्टिंग: NEET मामले में सनसनीखेज खुलासा, आजतक के कैमरे पर पेपर लीक का कबूलनामा

24 जून 2024

NEET UG 2024 Paper Leak: आज देश की संसद से सड़क तक पेपर लीक पर संग्राम छिड़ा हुआ है. इस बीच आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में एक-एक सच कैमरे में कैद हुआ है. देश के 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ और नाइंसाफी के 'मुजरिमों' के चेहरों से एक-एक कर नकाब उतरेगा. देखें 'ऑपरेशन NEET'.

पैसे दो-डॉक्टर बनो! NEET पास कराने की गारंटी देता था गैंग, ATS ने किया भंडाफोड़

24 जून 2024

महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस को 21 जून को नीट परीक्षा घोटाले में जिला परिषद स्कूल के शिक्षकों की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए लातूर के शिक्षक संजय तुकाराम जाधव प्रधानाध्यापक जलीलखाम पठान को संपर्क किया गया है. अब नीट पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र का कनेक्शन भी सामने आया है.

Google ला रहा नया फीचर.

NEET पेपर लीक पर ATS का खुलासा, छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप से देते थे ऑफर

24 जून 2024

नीट का पेपर लीक कराने के लिए एक व्हाट्सएप बनाया गया, जिसके बाद छात्र इसमें जुड़े. जब किसी परीक्षा की घोषणा होती है तो यह गिरोह प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्रों को नकल कराकर परीक्षा में पास कराने का वादा करता था. इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े छात्रों को इस परीक्षा में चार चरणों में मदद करने का आश्वासन दिया गया था.

प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी का भोपाल में घर. (फोटो:aajtak)

'...तो मैं खुद उसे गोली मारूंगी', बोली गिरफ्त में आए आरोपी की मां

24 जून 2024

Aajtak Exclusive Interview: भोपाल प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी की मां ने बताया कि उन्होंने घरों में मजदूरी करके सुनील को पढ़ाया है और उन्होंने बच्चों को ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं. उनका बेटा बेकसूर है.

Akhilesh Yadav on NEET Paper Leak

पेपर लीक जान-बूझकर करा रहे ताकि आरक्षण...अख‍िलेश यादव ने फिर NEET मुद्दे पर सरकार को घेरा

24 जून 2024

अखिलेश यादव ने नीट को एक प्रतिष्ठित परीक्षा बताया है, उनका कहना है कि इस परीक्षा के जरिये डॉक्टर्स बनते हैं. ऐसे किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. जो बच्चों की मांग है वो पूरी होनी चाहिए.

MPPSC के पेपर लीक का दावा फर्जी.

MPPSC प्री एग्जाम का फर्जी पेपर ₹2500 हजार में ऑनलाइन बेचने का मामला, FIR दर्ज

24 जून 2024

MPPSC के विशेष कार्य अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर 'सामान्य अध्ययन' विषय के पेपर के लीक होने का झूठा दावा करते हुए एक 'संदिग्ध' प्रश्नपत्र प्रसारित किया गया था. 

बिहार में कड़ी सुरक्षा में हुई ये परीक्षा, मोबाइल से फोटो भेजते अभ्यर्थी पकड़ा गया

24 जून 2024

पूछताछ में इस अभ्यर्थी ने बताया कि उन्होने दिनांक-21 जून को ही कॉलेज परिसर में इस उ‌द्देश्य से अपना फोन छुपा दिया था. आज प्रवेश के समय तलाशी देने के बाद मौका पाकर उन्होंने अपना फोन ले लिया क्योंकि उनको मालूम था कि गेट पर तलाशीकर्ता द्वारा HHMD से जांच की जा रही है. 

NEET-UG और UGC-NET में पेपर लीक का सच सामने ला पाएगी CBI?

24 जून 2024

18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र आज 24 जून से शुरू हो रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ दिलाई जाएगी। पहला सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्ष 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव, NEET-UG और UGC-NET में पेपर लीक के आरोपों पर चर्चा करने की मांग करेगा.

हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक की aajtak.in से खास बातचीत

सात लेयर्स में लॉक पेपर, वीडियो रिकॉर्डिंग... लीक के आरोपों पर स्कूल प्रिंसिपल ने दी सफाई

24 जून 2024

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच के दौरान EOU ने ओएसिस स्कूल की भूमिका को संदिग्ध पाया है. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक ने aajtak.in से बातचीत पर अपना पक्ष रखा है. आइए जानते हैं पेपर लीक को लेकर प्रिंसिपल का क्या कुछ कहना है.

पेपर लीक को लेकर संसद सत्र के पहले दिन हंगामा, विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा

24 जून 2024

आज 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ है. नई सरकार और नई ताकत के साथ विपक्ष देशहित के मुद्दों को लेकर सियासी पारी शुरू कर रहे हैं. और आगाज पेपर लीक के मुद्दे के साथ हुई है. नीट के पेपर लीक मामले को लेकर चल रही राजनीति, जांच और कार्रवाई की पूरी कहानी क्या है.

 NSUI protest outside parliament (Representational Image)

संसद के अंदर 'NEET-NEET' के नारे, बाहर NSUI का प्रदर्शन, ह‍िरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

24 जून 2024

संसद के पहले सत्र में जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने के ल‍िए खड़े हुए तो विपक्षी दल नीट नीट चिल्लाने लगे. वहीं, संसद के बाहर NSUI के छात्रों का प्रोटेस्ट चल रहा है. छात्र संगठन एनटीए और शिक्षा मंक्षी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

NEET की देखरेख वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय की स्वायत्त राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा की जाती है।

NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाख‍िल, ED से जांच की मांग, 8 जुलाई के लिए लिस्टेड

24 जून 2024

NEET-UG मामले में एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं की ED जांच की मांग की. याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि ED को आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत जांच का आदेश दिया जाना चाहिए.

RJD Leader Manoj Jha in Press Conference

NEET paper leak गैंग के सरगना संजीव मुखिया का RJD ने NDA से जोड़ा नाता, बताया ये कनेक्शन

24 जून 2024

NEET Paper Leak: बिहार में नीट पेपर लीक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं. आरोपियों को लेकर दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस क्रम में आरजेडी ने सोमवार को आरोपी संजीव मुख‍िया की पत्नी को लेकर गंभीर सवाल उठाए.

बिहार सरकार ने NEET UG जांच को सीबीआई को सौंपा; पटना में जांच के लिए टीम तैयार

NEET पेपर लीक मामला: CBI की टीम EOU ऑफिस पहुंची, पूछा- अब तक क्या हुआ?

24 जून 2024

NEET Paper Leak: ईओयू की जांच में एक व्यापक नेटवर्क का खुलासा होने के बाद, मामले को अब आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है. ईओयू की जांच में खुलासा किया है कि परीक्षा पेपर हैंडलिंग के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल में महत्वपूर्ण खामियां थी, जिससे सख्त उपायों की मांग की जा रही है.

NTA का सिस्टम, स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन... EoW ने खोजे NEET पेपरलीक के लूपहोल

24 जून 2024

NEET Paper Leak: बिहार में नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में दानापुर नगर परिषद के एक जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु, उसके रिश्तेदार अमित आनंद भी शामिल हैं. इस बीच जांच आगे बढ़ने के साथ ही कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement