(Go: >> BACK << -|- >> HOME <<)

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Patiala
  • Punjab Patiala Prime Minister Narendra Modi Rally Punjab Today| Punjab Patiala Narinder Modi Lok Sabha Rally BJP Candidate Preneet Kaur Update
PM मोदी बोले- भगवंत मान कागजी मुख्यमंत्री:इंडी गठबंधन ने CAA के नाम पर दंगे भड़काए; विरोध करने आते किसानों को पुलिस ने हाईवे पर घेरा
अनुज शर्मा/विवेक शर्मा, पटियाला29 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
पटियाला में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों ने सत्ता के लिए भारत का बंटवारा किया। - Dainik Bhaskar
पटियाला में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों ने सत्ता के लिए भारत का बंटवारा किया।

पंजाब के पटियाला में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने पंजाब CM भगवंत मान को निशाने पर लेते उन्हें कागजी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा ये पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्‌टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख हमल

.

उन्होंने कहा कि बंटवारे से पीड़ित दलित सिख भाई-बहनों को मोदी नागरिकता दे रहा है। अगर CAA ना हो तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो सिख नागरिक हैं, उन्हें नागरिकता कौन देगा। इंडी वालों ने CAA के नाम पर दंगे करवाए।

रैली से पहले जमकर बवाल भी हुआ। रैली का विरोध करने के लिए पटियाला आ रहे किसानों और मजदूरों को पुलिस ने रास्ते में ही घेर लिया। किसान राजपुरा की तरफ से पटियाला में दाखिल होना चाहते थे।

यहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और रेत से भरे ट्रक खड़े किए गए थे। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद कर दिया।

उधर, विरोध को लेकर पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर ने कहा कि विरोध से फर्क नहीं पड़ता है। उनके परिवार की पटियाला के लोगों से पारिवारिक सांझ है।


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें