(Go: >> BACK << -|- >> HOME <<)

पाली में मानसून की एंट्री, नदी-नालों में आया पानी:मारवाड़ में रपट पर बहा युवक, छज्जा गिरने से कांस्टेबल की बेटी घायल
पाली3 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
पाली में गुरुवार शाम को हुई बरसात के दौरान नहाने का आनंद लेते बच्चे। - Dainik Bhaskar
पाली में गुरुवार शाम को हुई बरसात के दौरान नहाने का आनंद लेते बच्चे।

पाली शहर में गुरुवार सुबह से ही मौसम साफ है। जैसे-जैस दिन चढ़ना शुरू हुआ अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। दोपहर 12 बजे पाली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले के चामुंडेरी में सुबह बरसात हुई। शाम को पाली शहर, मारवाड़ जंक्शन, राणावास,

.

रपट पर बाइक सहित बहा युवक

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में fci के गोदाम के पास नरसिंगपूरा नदी की रपट पर युवक के बहने की सूचना पर मारवाड़ जंक्शन थाने से si अमराराम मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन गोताखोर नही होने से युवक की तलाश अंधेरे में नहीं की जा सकी।

छज्जा गिरा कांस्टेबल की बेटी घायल

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में पुलिस थाना परिसर में बने एक क्वार्टर की छज्जा गिर गया। हादसे में कांस्टेबल बाबूलाल की 4 साल की बेटी कनक घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।

पाली जिले के चामुंडेरी में गुरुवार को हो रही बरसात।
पाली जिले के चामुंडेरी में गुरुवार को हो रही बरसात।
तहसीलबरसातकुल बरसात
पाली6MM12MM
बाली2MM10MM
देसूरी54MM54MM
मारवाड़ जंक्शन38MM40MM
सोजत23MM46MM
रायपुर10MM71MM
जैतारण5MM22MM
रोहट-02MM
सुमेरपुर23MM38MM
रानी42MM42MM

LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Rajasthan Latest News

Today Weather Update

Our Group Site Links