(Go: >> BACK << -|- >> HOME <<)

तलाक के सवाल पर चिढ़ गईं नताशा स्टेनकोविच:रिपोर्टर से कहा-'थैंक यू वैरी मच'; कुछ दिनों पहले हटाया था हार्दिक पंड्या का सरनेम
1 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच के बीच तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। इसी बीच नताशा मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान उनसे रिपोर्टर ने डिवोर्स पर सवाल किया तो नताशा ने चिढ़ते हुए सिर्फ इतना कहा, 'थैंक यू वैरी मच'। नताशा के साथ इस दौरान एक्ट्रेस दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स भी नजर आए।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के तलाक की अटकलें तब से लगाई जा रही हैं जब से नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पंड्या सरनेम हटा दिया है। इसके बाद से ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है।

हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी।
हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी।

नताशा इस बार पूरे IPL से भी नदारद दिखीं। मुंबई के किसी भी मैच के लिए नताशा स्टेडियम में चीयर करने नहीं पहुंचीं। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्तों में दूरियां आ चुकी हैं। हालांकि, दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

डीजे वाला बाबू से फेमस हुई थीं नताशा

नताशा स्टेनकोविच का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म सत्याग्रह थी। इसके अलावा वो बिग बॉस-8 और नच बलिए-9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी।

हार्दिक पंड्या की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हार्दिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं और अपने खेल से टीम को कई मैच भी जिताए हैं।

31 मई, 2020 को शादी के बाद दोनों की ये तस्वीर सामने आई थी।
31 मई, 2020 को शादी के बाद दोनों की ये तस्वीर सामने आई थी।

2020 में हुई थी दोनों की शादी

हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।

.